बड़ी खबर : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 32 बिल्डरों पर एक्शन, 300 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी नीलाम होंगी, पूरी लिस्ट

Gautam Buddh Nagar News : गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के डिफॉल्टर बिल्डरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। जिले के 32 बिल्डरों की 300 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कर ली गई हैं। अब इन संपत्तियों को नीलाम किया जाएगा। जिला प्रशासन में उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के आदेशों का पालन नहीं करने पर यह कार्रवाई की है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। शासन को जानकारी दे दी गई है। बिल्डरों की प्रॉपर्टी को नीलाम करने की मंजूरी मिल गई है।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि फ्लैट खरीदारों को उनका पैसा वापस लौटाने और घरों पर कब्जा देने का आदेश यूपी रेरा दे रहा है। इन आदेशों पर बिल्डर अमल नहीं कर रहे हैं। जिससे आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे 32 बिल्डरों के खिलाफ करीब 1,000 आदेश लंबित हैं। अब इन डिफॉल्टर बिल्डरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इनकी करीब 300 करोड रुपए की संपत्तियां सीज कर दी गई हैं। इन प्रॉपर्टी को अगले महीने ऑनलाइन नीलामी के जरिए बेचा जाएगा। नीलामी से जो पैसा मिलेगा उससे यूपी रेरा के आदेशों का पालन किया जाएगा।

गौतमबुद्ध नगर की अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि बिल्डरों की जो प्रॉपर्टी सीज की गई हैं उनमें इसमें 162 फ्लैट, 6 भूखंड, 5 दुकान और 28 लग्जरी विला शामिल हैं। संपत्तियों को नीलामी करने की ऑनलाइन प्रक्रिया अगले माह शुरू हो जाएगी। जिला प्रशासन के इस कड़े रुख के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों में मची हडकंप मच गया है। आपको बता दें कि इससे पहले जिले में बिल्डरों के खिलाफ एक्शन का लंबा इतिहास रहा है। नोएडा में आम्रपाली बिल्डर से लेकर करीब 20 कंपनियों के खिलाफ अब तक बड़ी कार्यवाही हो चुकी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक