
रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव में मामूली बात पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया मामला बढ़ा तो दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर डाला, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। वहीं मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार पनियाला गांव में मामूली बात पर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष गाली गलौज और धक्का-मुक्की पर उतारू हो गए। दोनों पक्षों में मारपीट हुई तो दोनों ओर से करीब दर्जनों लोग आमने-सामने आ गए। अचानक दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया गया, जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मामले की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया और घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।