
अमेरिकी फुटबॉल प्लेयर हसनी डॉटसन स्टीफेंसन ने रविवार को मेजर लीग सॉकर (MLS) में मैच के बाद मैदान पर ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। उस वक्त ग्राउंड में हजारों दर्शक मौजूद थे। इस घटना के बाद सभी दर्शक 10 मिनट तक ताली बजाते रहे। हसनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
हसनी ने घुटने के बल बैठकर प्रपोज किया
हसनी ने सैन जोस अर्थक्वेक के खिलाफ अपने क्लब मिनेसोटा एफसी के 2-2 से मैच ड्रॉ होने के बाद गर्लफ्रेंड पेट्रा वुकोविच को मैदान पर बुलाया। फिर उन्होंने घुटने के बल बैठकर दर्शकों और खिलाड़ियों के सामने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। फुटबॉलर ने इस दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को रिंग भी पहनाई।
हसनी की गर्लफ्रेंड ने भी शेयर की तस्वीर
फुटबॉलर हसनी की गर्लफ्रेंड पेट्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर प्रपोजल की तस्वीर शेयर की है। गर्लफ्रेंड पेट्रा ने इसके कैप्शन में लिखा- मेरे पास खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। हसनी ने जो प्यार मुझे दिया है, उसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
View this post on Instagram
हसनी ने पेट्रा के साथ कई फोटो शेयर किए
वहीं, हसनी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। 7 जून को भी उन्होंने पेट्रा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। फिलहाल फैंस और उनके करीबी कमेंट कर नई शुरुआत के लिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
View this post on Instagram
क्या है अमेरिकन फुटबॉल?
अमेरिकी फ़ुटबॉल 11 खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेला जाने वाला एक लोकप्रिय खेल है। इसे रग्बी भी कहते हैं। इसमें हर टीम को हाथ या पैर से बॉल दूसरी टीम के एंड जोन में बॉल पहुंचाकर अंक बंटोरने होते हैं। जिस टीम के हाथ में बॉल होता है, उसके सामने वाली टीम बैरियर बनकर उन्हें रोकने की कोशिश करती है। एंड जोन तक पहुंचाने पर टीम को पॉइंट मिलता है। यह गेम ज्यादातर अमेरिका और कनाडा में ही खेला जाता है। एक मैच 60 मिनट का होता है।
You don't have to be an American Football fan to appreciate these incredible skills! 😲🏈 pic.twitter.com/172qoY2Ecj
— Bet9ja: The home of #betBOOM! 💣 (@Bet9jaOfficial) July 1, 2021














