सीएसएचपी में एकता दिवस पर मैराथन का आयोजन

अतुल शर्मा
गाजियाबाद : प्रताप विहार स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें प्रातःकालीन सभा में बच्चों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के वयक्तित्व पर भाषण , कविता एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया सभी बच्चों एवं अध्यापकगण ने एकता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली एवं भारत को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया । गाँधी सदन की ओर शिक्षिका हेमलता शिशौदिया ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों पर चर्चा करते हुए उन्हें वर्तमान समय में प्रासंगिक बताया । इस अवसर पर सीएसएचपी  पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ।
विद्यालय प्रबंधिका सविता गुप्ता जी ने बच्चों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को जीवन में शामिल करने के लिए कहा । विद्यालय प्रधानाचार्या ममता शर्मा जी ने राष्ट्रीय एकता के अर्थ को स्पष्ट करते हुए आपसी सहयोग एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने पर बल दिया । शैक्षिक प्रमुख तान्या गुप्ता जी ने  बच्चों को  देशभक्तों को आदर्श  बनाने पर बल दिया ताकि जीवन में सफलता प्राप्त की जा सके ।

Leave a Comment