
बहराइच में एक कलयुगी पति द्वारा अपनी पत्नी को मारपीट कर यातनाएं देने और उसके हाथ पैर रस्सी से बांधकर उसके सिर के बाल काट देने का मामला सामने आया है l ताज्जुब की बात यह है कि महिला उत्पीड़न पर प्रभावी अंकुश लगाने का जिम्मा संभाले पुलिस थाने से उसे इंसाफ नहीं मिल सका l पीड़ित महिला ने इंसाफ के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर दस्तक दी है।
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के बांके जिले के वार्ड नंबर 9 चंढ़हवा गांव निवासी अमजद अली ने अपनी बेटी बसीरुन का विवाह करीब 5 वर्ष पूर्व थाना मटेरा क्षेत्र के ग्राम समोखन निवासी साजिद साईं के साथ किया था l शुरुआती दौर से ही दहेज की मांग को लेकर महिला को प्रताड़ित किया जाता रहा l पीड़ित महिला के पिता अमजद अली ने बताया कि दहेज में मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये की मांग ना पूरी कर पाने के कारण उसकी बेटी को 5 सालों से लगातार यातनाएं दी जा रही हैं l कई बार समझौता कराकर वह बेटी को लाकर उसके ससुराल छोड़ गए l
लेकिन अब तो उसके पति ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी l उन्होंने बताया कि उसकी बेटी को पहले मार पीट कर यातनाएं दी उसके बाद उसके हाथ पैर को रस्सी से बांधकर उसके सर के बाल बनाकर उसे मुंडा कर दिया गया। उनका कहना है कि जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वह अपनी बेटी को लेकर थाना मटेरा पहुंचे l जहां पुलिस ने बेटी के ससुर को बुला कर बैठाया फिर छोड़ दिया। उनकी तहरीर पर मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया।
पीड़ित महिला बसीरून ने बताया कि उसका पति शादी के बाद से ही दहेज में मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता रहा है l अब उसने उसे मारपीट कर यातनाएं देने के बाद रस्सी से उसके हाथ पैर बांधकर उसके सिर के बाल बना कर घर से बाहर निकाल दिया l पीड़ित महिला ने बताया कि वह इंसाफ के लिए थाने गई लेकिन उसे वहां इंसाफ नहीं मिल सका l उसकी पीड़ा को ठीक से सुनें बिना उसे और उसके पिता को बैरंग वापस कर दिया गया l अब उसने इंसाफ के लिए पुलिस अधीक्षक की चौखट पर दस्तक दी है।










