
लखनऊ: यूपी में कोरोना के सक्रिय मामले घट गए हैं. यह मार्च वाली स्थिति में आ गए हैं. वहीं रोजाना संक्रमण में भी काफी गिरावट आ गई है. गुरुवार को सुबह 28 नए केस मिले हैं. फाइनल रिपोर्ट शाम तक आएगी.बुधवार को 24 घंटे में 2 लाख 56 हजार 975 से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान 90 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए. 68 दिन से केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 134 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में 1428 एक्टिव केस रह गए हैं. इसमें से 300 की हालत गंभीर है. कोरोना के सक्रिय मामलों में यूपी 19वें स्थान पर है. वहीं अलीगढ़, ललितपुर, श्रावस्ती, हाथरस, महोबा कोरोना मुक्त हो गए हैं.
0.04 फीसद रही पॉजिटिविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.88 रह गई है. इसके अलावा 24 घण्टे में राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.04 फीसद है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रही.
98.6फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 1479 रह गई. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.8 फीसद रह गई.
32 जनपदों में केस शून्य, लखनऊ में सर्वाधिक 10 मरीज
राज्य के 32 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. वहीं अब डबल डिजिट में लखनऊ के 10 मरीज रहे. 37 जनपदों में सिर्फ एक-एक मरीज रहा. वहीं दूसरे राज्यों में ज्यादा मरीज रहे. इस दौरान अस्पतालों में 153 ऑक्सीजन प्लांट है.
दूसरी लहर में 80 फीसद डेल्टा वेरिएंट मिला
यूपी में पहले 550 सैम्पल की जीन सिक्वेंसिंग कराई गई. इन सैम्पल की जांच आईजीआईबी दिल्ली में हुई. इसमें किसी में डेल्टा प्लस की पुष्टि नहीं हुई. हालांकि 80 फीसद केस डेल्टा वैरिएंट के मिले. यूपी में दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर रहा. वहीं डेल्टा प्लस का खतरा बढ़ गया है. इसको लेकर अलर्ट है.
43 हजार 890 में हाई लेवल एंटीबॉडी
यूपी में सीरो सर्वे कराया गया. इसमें 62,500 सैंपल का टेस्ट कराया गया, जिसमें 43 हजार 890 में हाई लेवल एन्टीबॉडी मिली. इस सर्वे में सैम्पल का रेशियो मानकर चलें तो मार्च 2020 से 2021 तक प्रदेश में करीब 6 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए. इसके अलावा अप्रैल 2021 से 29 जून 2021 तक करीब 11 लाख संक्रमित हुए. इसमें से 70 फीसद में हाई लेवल एंटीबॉडी मिली.










