सरकार के पुतले की शव यात्रा निकालते सेवा दल कार्यकर्ता।

पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे में कटौती पर कांग्रेस नाराज

परिवारों के सामने खड़ी हो रही है आर्थिक परेशानी: रस्तोगी

भास्कर समाचार सेवा

मंगलौर। पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे में कटौती किए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। उन्होने इसको पुलिसकर्मियों के हितों के खिलाफ बताते हुए कहा है कि इससे पुलिस कर्मियों का मनोबल गिरेगा साथ ही उनके परिवारों के सामने आर्थिक परेशानी भी खड़ी होगी।

शुक्रवार को हाईवे स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस सेवा दल के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ती महंगाई सभी लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, इसी के चलते खाद्य वस्तुओं के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में उन पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे में कटौती करना बहुत ही निराशाजनक है, क्योंकि पुलिसकर्मी लगातार हर मौसम में अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। परिवार से दूर रहकर जनता की सुरक्षा में लगे रहते हैं, ऐसे में उनको आर्थिक परेशानी से जूझना पड़े तो यह सरकार की नाकामी के सिवा और कुछ नहीं हो सकता। कांग्रेस लक्सर, मंगलौर, रुड़की, हरिद्वार होते हुए देहरादून तक शवयात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेगी और राज्यपाल को ज्ञापन देकर पुलिसकर्मियों की पुरानी ग्रेड पे बहाल किये जाने की मांग करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष प्रदुमन अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष चौधरी इस्लाम, नवाज काजमी, अमजद काजमी, सुलेमान राणा, परवेज नंबरदार, राजा कुरैशी, इमरान खान, सुलेमान पहलवान, राशिद अली, चांद मियां आदि अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...