
शादी का लड्डू जो खाये वो पछताए और जो न खाये वो भी पछताए ये कहावत बहुत आम है लोग हंसी मज़ाक में के दूसरे से बोलते रहते हैं लेकिन ज़्यदातर लोग शादी का लड्डू खाके पछताना पसंद करते हैं. शादी का सीजन चल रहा है और धडले से लोग एक दूसरे से शादी रचा रहे हैं लेकिन कभी-कभी ऐसी अजीबों गरीब शादी की खबरे सामने आ जाती हैं की सुनने और देखने वाले भी दंग रह जाते हैं.
ऐसा ही एक मामला गोरखपुर से सामने आया है जहां कुछ दिन पहले एक शादी हुई थी दूल्हा बारात लाया ढोल नगाड़े बजे और बिदाई भी हो गयी दोनों के परिवार वाले काफी खुश थे. लेकिन शादी के करीब 15 दिन बाद दूल्हे और उसके परिवार के सामने ऐसा सच खुल के आया की घर की सारी खुशियां मातम में बदल गयी. या हम ये कह दें कि पल भर में दूल्हे की ज़िन्दगी बदल गयी. खुशी-खुशी सात फेरे लेने के बाद दुल्हन का ऐसा राज खुला की दूल्हा भी सकते में आ गया. जब दूल्हे को शादी के 15 दिन बाद ये पता चला कि दुल्हन तो टकली है तो उसके पैर के नीचे से जमीन ही खिसक गई.
दरअसल एक दिन दुल्हन के सिर से बिग गिर गया और जब दूल्हे ने उसे बिग गिरने के बाद देखा तो दुल्हन के सिर पर बाल ही नहीं थे वो तो टकली थी. सारी घटना को देख कर दूल्हा हैरान परेशान नज़दीकी थाने में पहुंचा और उसने थाने में जाकर अपनी सारी बात बताई कि दुल्हन ने टकले होने की बात उस से छुपाई और धोके से उस से शादी की. दूल्हे के परिवार को जब इस बात का पता लगा तो आपस में बातचीत कर उन्होंने दुल्हन को वापस उसके मायके भेज दिया। जिसकी वजह से दुल्हन का परिवार बुरी तरह परेशान हो गया और उन्होंने भी थाने में जाकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
तो वही पोलिसकर्मियों ने पुरे मामले को संज्ञान में लेकर दोनों पक्षों से बात कर उन्हें समझाने की काशिश की पर लड़का पक्ष कसी भी तरह तैयार नहीं हुआ. तो वही थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के सिर पर बाल ना होने की वजह से उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया है. अगर दोनों पक्षों की बातचीत से कोई हल नहीं निकलेगा तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.











