रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल के सदस्यों ने जंगल उगाओ अभियान कार्यक्रम का कियाआयोजन

मेहवड़ में 100 फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे रोपित किए। साथ ही पौधे रोपित करने वाले प्रत्येक सदस्य ने उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली।

उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में रविवार को रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। क्लब के अध्यक्ष पीयूष गर्ग के नेतृत्व में जंगल उगाओ कार्यक्रम के तहत ग्राम मेहवड़ में गंग नहर के किनारे सिचाई विभाग की जमीन पर 100 फलदार, छायादार, एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। जिसमें नीम के दस, जामुन के 20, बहेड़ा के दस, रुद्राक्ष के चार, अर्जुन के छह, कटहल के चार, चंदन के दो, पीपल के छह, आंवला के 20 और अन्य पौधे लगाए गए। क्लब के सचिव वैभव सिंह ने बताया कि जुलाई में रोटरी क्लब पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण के लिए समर्पित है। इसलिए प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है। कार्यक्रम कोआर्डिनेटर कृष्ण मोहन कंसल ने बताया कि पौधों के रोपण के साथ उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी सभी सदस्यों ने ली है। प्रत्येक सदस्य ने अपने नाम से पौधारोपण किया। परियोजना समन्वयक दिनेश पंवार ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा एवं संवर्द्धन में छोटे जंगल आक्सीजन का महत्वपूर्ण स्त्रोत बनेंगे। इसी संदर्भ में यह पहल की गई है। मानसून का समय पौधारोपण के लिए उपयुक्त है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष आदर्श कपनिया, एलपी सिंह, प्रोफेसर सत्येंद्र मित्तल, दिनेश सैनी, अनिल चड्ढा, राधे श्याम गुप्ता, डा. संगीता सिंह, अंशुल जैन, दीपक अग्रवाल, सारिका, नीता मित्तल, रमा गुप्ता, दीप्ति कर्माकर, राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...