दिल्ली में बरसी आफत: जब देखते ही देखते सड़क में समा गई कार, देखने वाले भी हुए सन्न-देखे VIDEO

नई दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है, इसकी वजह से शहर में कई जगह जलभराव हो गया है. आईटीओ, रिंग रोड, मथुरा रोड सहित कई मार्गों पर जलभराव की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ है. इसी बीच द्वारका में एक हादसा हो गया, जहां सड़क धंसने की वजह से दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की गाड़ी उसमें समा गई. हादसा द्वारका सेक्टर 18 में हुआ है. दिल्ली कांस्टेबल अश्वनी अपने एक दोस्त से  मिलकर आ रहे थे. इसी बीच द्वारका सेक्टर 18 में उनकी गाड़ी धंस गयी. इस दौरान वे कार में अकेले थे. वो किसी तरह गाड़ी से निकलने में कामयाब रहे.

अश्वनी ट्रैफिक पुलिस में पटेल नगर सर्किल में तैनात है. सड़क में धंसी हुई कार को निकालने के लिए ट्रैफिक पुलिस की क्रेन को बुलाया गया. जिसके बाद कार को बाहर निकाला गया और ट्रैफिक को दोबारा सुचारू रुप से शुरू हो गया.

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को हुई बारिश के दौरान दिल्ली के पुल प्रहलादपुर में जलमग्न रेल अंडरपास में सेल्फी लेते वक्त एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचित किया कि व्यक्ति जलमग्न रेलवे अंडरपास का वीडियो बनाने और सेल्फी लेने गया था। मृतक की शिनाख्त रवि चौटाला के तौर पर की गई है. अंडरपास में जलभराव के कारण दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में पुल प्रहलादपुर खंड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई.

दिल्ली में कुछ प्रमुख सड़कों पर जहां जलभराव देखा गया, उनमें आईटीओ, बाहरी दिल्ली में नरेला-लामपुर अंडरपास, रिंग रोड, प्रगति मैदान के पास के इलाके, पालम, किरारी, रोहतक रोड, धौला कुआं, किशनगंज रेल अंडर ब्रिज, कापसहेड़ा अंडरपास, आजादपुर , कंझावाला-जौंटी रोड, विकास मार्ग, गीता कॉलोनी और रामदेव चौक नरेला आदि शामिल हैं.

 

खबरें और भी हैं...