बंगलुरु : कांग्रेस और जेडीएस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है खिलाड़ियों को फेंककर स्पोर्ट्स किट देने वाले कर्नाटक के राजस्व मंत्री आरवी देशपांडे विवादों में फंस गए हैं. खिलाडि़यों का इस तरह से अपमान करने पर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी भड़क गए और सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला और कहा कि ऐसा व्यवहार स्वीकार करने के लायक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि देशपांडे कृप्या आप उन खिलाडि़यों की और अपनी पोजीशन की गरिमा को कम न करें.
गौरतलब है कि बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि हालियाल में स्टेज पर खड़े होकर मंत्री नेशनल, स्टेट और डिस्ट्रिक लेवर पर उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को फेंककर स्पोर्ट्स किट बांट रहे थे. बीजेपी कर्नाटक के इस वीडियो को शेयर करके कहा कि देशपांडे पीडब्ल्यू मंत्री एचडी रेवान्ना से प्रेरित लग रहे हैं. गौरतलब है कि एचडी रेवान्ना उस समय विवादों में घिर गए थे, जब उन्होंने बाढ़ पीडितों को इसी तरह से फेंककर खाने का सामान दिया था.
Absolutely unacceptable behavior! Mr Deshpande, please do not undermine the dignity of those athletes or your position. https://t.co/mYAdP2Zfv5
— Col Rajyavardhan Rathore (Modi Ka Parivar) (@Ra_THORe) November 1, 2018
अपने चुनावी क्षेत्र में इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन करने गए देशपांडे को कहीं जाने की जल्दी थी, इस कारण उन्होंने स्टेडियम का उद्घाटन करने के बाद और कुछ लोगों के स्पीच के बाद देशपांडे ने स्पोर्ट्स किट बांटा. किट लेने वालों की सूची काफी लंबी थी. इसके बाद अधिकारियों ने एक एक करके नाम लेकर खिलाड़ियों को बुलाना शुरू किया, जिन्हें मंच तक पहुंचने में कुछ समय भी लग रहा था. इसके बद देशपांडे ने समय को बचाने का फैसला लिया और खिलाड़ियों को मंच के पास खड़े होने के लिए कहा और फेंककर किट्स देते हुए कैच करने के लिए कहा.