
रुड़की। निजी जेसीबी और पुलिस बल लेकर भी लेकर कूड़ा उठाने पहुंची नगर आयुक्त को सफाई कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। भारी विरोध को देखते हुए नगर निगम की टीम को वापस लौटना पड़ा वही एक बार फिर नगर आयुक्त ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि वह स्थानीय स्तर की समस्याओं का समाधान जल्द मेयर और पार्षदों के साथ बैठक करके कर देंगे और वह सफाई कर्मियों के साथ हैं।
रुड़की में सफाईकर्मी पिछले 9 दिनों से हड़ताल पर हैं इस कारण नगर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं वही कर्मचारी मांगे न माने जाने तक हड़ताल जारी रखने की जिद पर अड़े हैं। वही कूड़े की समस्या को समाधान के लिए नगर आयुक्त नूपुर वर्मा एक निजी जेसीबी, पार्षदों और पुलिस बल के साथ बस स्टेंड के पीछे जादूगर रोड स्थित कूड़े दान से कूड़ा उठाने पहुंची। लेकिन इस बात की भनक धरने पर बैठे सफाई कर्मियो को लग गयी। भारी संख्या में सफाई कर्मी मौके पर पहुंच गए और कूड़ा उठाने का विरोध किया पुलिस वाले एवं नगर आयुक्त के लाख समझाने के बाद भी कर्मचारी नहीं माने। सफाई कर्मियों का कहना था कि उनकी मांगे जब सरकार द्वारा मान ली जाएंगी, तब स्वयं ही नगर की सफाई पहले की तरह कर देंगे। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें पूरी रात जागकर शहर का कूड़ा उठाना पड़े वह इसके लिए भी तैयार है लेकिन उससे पहले उनकी मांगें पूरी होनी चाहिए। मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता एवं पार्षदों ने सफाई कर्मियों को समझाया कि वह उनके साथ हैं और स्थानीय स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए बैठक भी करने को तैयार हैं। राज्य स्तर की समस्या का समाधान तो सरकार द्वारा होगा लेकिन सफाई कर्मी जिद्द पर अड़े रहे और बाद में निगम अधिकारियों और पार्षदों को जेसीबी लेकर वापस लौटना पड़ा।