यूपी कोरोना अपडेट : गुरुवार को मिले इतने नए मरीज, ये जिले हुए वायरस से मुक्त

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस की चेन ब्रेक नहीं हो रही है. मरीजों के बढ़ने का ग्राफ जारी है. गुरुवार को 34 नए कोरोना मरीज मिले. इसको लेकर फोकस टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है. गुरुवार को दो लाख 53 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. 50 लोग वायरस को हराने में सफल रहे. यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 66 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे हैं. 

90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट पाया गया है. आज 660 एक्टिव केस रह गए हैं. वहीं अब 18 जनपद कोरोना मुक्त हैं. यह जनपद अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महोबा, श्रावस्ती, अमरोहा, कौशाम्बी, फर्रुखाबाद, प्रतागढ़, सीतापुर रहे. अब अमेठी और पीलीभीत में भी मरीज मरीज शून्य हो गए हैं. उधर, लखनऊ में तीसरी लहर रोकने के लिए फोकस टेस्टिंग जारी है. अस्पतालों की ओपीडी में कोरोना के एंटीजेन किट से टेस्ट किए गए हैं.   इन राज्यों को लेकर अलर्ट

जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसदी तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर, बाहर से आने पर सात दिन क्वारेन्टीन की सलाह दी गयी है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, मिजोरम, केरल आदि हैं. यूपी में सोमवार को 56 जनपदों में कोरोना का एक भी केस नहीं पाया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में मरीजों की संख्या शून्य रही. वहीं 19 जनपदों में सिंगल डिजिट मरीज रहे.

अब सिर्फ 0.01 फीसदी पॉजिटिविटी रेट

मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से घटकर 2.61 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसदी हो गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसदी पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण की दर का औसत 1 फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसदी पॉजिटिविटी रेट था.

98.6 फीसदी पर रिकवरी रेट

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 660 हो गयी है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी था, वह अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गया था. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसदी हो गया है. 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.68 फीसदी है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट