
14 सूत्रीय मांगों को ले कर जनसम्पर्क अभियान कर रही है प्रदेश कार्यकारिणी
भास्कर समाचार सेवा
पुरोला। व्यापरियों के हितों को ले कर व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा चलाए जा रहे जनसम्पर्क अभियान के तहत उत्तराखंड व्यापार मंडल के पदाधिकारियो का शनिवार को पुरोला पहुंचने पर पुरोला व्यापार मंडल के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
जनसंपर्क अभियान के तहत पुरोला पहुंचे व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद मिश्रा ने बताया कि 2013 की आपदा के बाद से उत्तराखंड में व्यापार किसी न किसी रूप से प्रभावित रहा है। अब दो साल से कोविड वैश्विक महामारी के कारण व्यापरियों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो चुका है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने संगठन के माध्यम से सरकार को अपना 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है जिसमे उन्होंने छोटे व्यापरियों को न्यूनतम आर्थिक पैकेज देने, पानी के बिलों को माफ करना, बिजली के बिलों पर फिक्स्ड चार्ज समाप्त कर विद्युत की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने, व्यवसायिक ऋणों पर कोरोना काल में लगे ब्याज को माफ करने, व्यापरियों को इस स्थिति से उबारने के लिए आसान किस्तो में ब्याजमुक्त ऋण देने सहित 14 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को दिया है। बताया कि पूरे प्रदेश में 376 नगर इकाईयों, 19 जिला इकाइयों व 9 महानगर इकाइयों में 2 सितंबर से त्रिवार्षिक चुनाव होने हैं जिसे लेकर पूरे प्रदेश में सदयस्ता व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं पुरोला व्यापार मंडल अध्यक्ष जगमोहन नोडियाल ने बताया आगामी चुनाव को देखते हुए 8 अगस्त को पुरोला व्यापार मंडल की एक बैठक रखी गयी है। जिसमें चुनाव संबंधी व सदस्यता संबंधी विषयों पर चर्चा की जाएगी।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार डिमरी, मदनलाल अग्रवाल, प्रदेश मंत्री ईश्वर कुमार डिमरी, उपेन्द्र असवाल, कबूल पंवार, सुरेंद्र रावत, राजाराम जगुड़ी, जयेन्द्र रावत, दलबीर चंद, बृजमोहन चौहान, विकास राणा आदि मौजूद रहे।













