
घटना जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पिरान कलियर: शुक्रवार की देर शाम पिरान कलियर कस्बे में एक बाइक पर सवार तीन बदमाश मोबाईल फोन लूट कर फरार हो गए। घटनाओं के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।कलियर निवासी जुबैर अपने घर के बाहर बैठा मोबाइल में गेम खेल रहा था तभी अचानक से एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और उसके मोबाइल को झपट कर भाग गए। उसने जब तक शोर मचाया तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। कुछ ही देर में इन्हीं बाइक सवार बदमाशों ने रहमतपुर रोड स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने मोबाइल पर बात करते घूम रहे अनस से उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए।सौर मचाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ितों ने घटना की सूचना 112 पर कॉल करके दी, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही हैं और तलाश शुरू कर मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित युवक जुबैर ने बताया कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे,सिल्वर रंग की बाइक थी और तीनों काले रंग के हेलमेट पहने हुए थे। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मोबाइल लूटने की सूचना मिली थी पुलिस टीम को मौके पर भेजा कर जांच की जा रही और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चौक किया जा रहा जल्द आरोपियों पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।













