गोलियों की आवाज से थर्राया पटना, मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की हत्या

पटना: राजधानी पटना के बेऊर थाना ( Beur Police Station) इलाके में बेखौफ अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को गोलियों से भून ( Murder In Patna ) दिया. बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना महावीर कॉलोनी और विष्णुपुरी मोड़ के पास मुख्य बाईपास की है. 
युवक की पहचान नालंदा जिला के तिलवाड़ा के रहने वाले अजय शुक्ला के रूप में हुई है. युवक महावीर कॉलोनी में ही किराए के मकान में रहता था और ड्राइवर का काम करता था. जिस वक्त अपराधियों ने युवक को गोली मारी, उस वक्त सड़क पर भीड़-भाड़ बेहद कम थी. इसी का फायदा उठाकर अपराधी वारदात को अंजाम देकर बाइक से भाग निकले. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

जानकारी के अनुसार, अजय शुक्ला रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान तीन की संख्या में अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. पहले तो उनके साथ मारपीट की और फिर गोली उनके सीने में उतार दी. गोली लगने के बाद वे गिर गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सुबह-सुबह गोलियों की आवाज सुन पूरा इलाका थर्रा उठा. गोलियों की आवाज से सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकलकर घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात की जानकारी बेऊर थाना पुलिस को दी.

हत्या की सूचना मिलते हैं बेऊर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल युवक कौन था, उसके बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है.

खबरें और भी हैं...