कोरोना में गई नौकरी, जानिए कैसे ये लड़का कमा रहा है करोड़ों-देखे VIDEO

कोरोना काल में इंटरनेट ने लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव कर दिए। कुछ लोगों ने इस दौरान जिंदगी का ऐसा सफर तय कर लिया जो वो हो सकता है कभी ना कर पाते। 21 वर्षीय खबाने लेम (Khabane Lame) की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। ऊपर आप उनका वीडियो देख सकते हैं, ऐसा हो नहीं सकता कि सोशल मीडिया पर आपने उनके फनी वीडियोज ना देखे हों। वो बिलकुल भी नहीं बोलते लेकिन बावजूद इसके उनके वीडियो लाखों लोग देखते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khaby Lame (@khaby00)

कोरोना दौर में गई थी नौकरी

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khaby Lame (@khaby00)

विकीपीडिया पर उनके बारे में जो जानकारी दी गई है उसमें बताया गया है कि साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान उनकी नौकरी चल गई थी। वो इटली के रहने वाले हैं। याद करिए वो दौर जब कोरोना काल में इटली से रोज नई-नई तरह की खतरनाक खबरें सामने आ रही थी, वीडियोज सामने आ रहे थे। इसी दौरान उनकी नौकरी चली गई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khaby Lame (@khaby00)

न्यूयॉर्क टाइम्स से लेम ने बातचीत की। उन्होंने कहा- ‘मेरी जॉब चली गई थी तो शुरू में मुझे काफी धक्का लगा था लेकिन फिर मैं संभल गया। इसके बाद वो कहते हैं, ‘मुझे फिर काफी टाइम फ्री मिला, तो मैंने इसका फायदा उठाने की सोची थी। अजीबोगरीब चीजों को लेकर रिएक्ट करना मुझे बहुत पहले से पसंद था। फिर मैं दिन के कई घंटे टिकटॉक वीडियो बनाने में बिताने लगा था। मुझे इसका फायदा हुआ, मेरे वीडियो वायरल होने लगे।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khaby Lame (@khaby00)

लोगों को उनके वीडियोज इसलिए पसंद आते हैं कि उनमें एक फन होने के साथ-साथ जिंदगी को आसान बनाने वाली बात भी होती है। उन्हें लोग आज के जमाने का चार्ली चैपलिन भी बुलाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khaby Lame (@khaby00)

लेम को टिकटॉक पर 100 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, वहीं इंस्टा पर उन्हें 34 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khaby Lame (@khaby00)

लेम दूसरे सबसे सफल टिकटॉकर हैं, वहीं 17 साल के चार्ली डी एमेलो 120 मिलियन फॉलोअर्स के साथ दुनिया के सबसे फेमस टिकटॉकर हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेम की नेट वर्थ 20 करोड़ के आसपास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khaby Lame (@khaby00)

आज लेम को बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ काम करने के ऑफर मिलते हैं, लेकिन वो खुद एंटरटेनर के तौर पर ही काम करना चाहते हैं। लेम बिलकुल नहीं बोलते, लेकिन जो वो अपने इशारों से करते हैं वो अपने आप में एक ग्लोबल लैंग्वेज है जो पूरी दुनिया के लोगों को समझ आती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें