WEATHER FORECAST: लखनऊ सहित इन जिलों में तेज़ बारिश की चेतावनी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत 19 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने का संभावना जताई है. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी सहित यूपी के 19 जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है. वहीं, मंगलवार को भी कई जिलों में तेज हवा चलने के साथ भारी मात्रा में बारिश देखने को मिली. वहीं बुधवार को सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर धीमी-धीमी बारिश हो रही है.राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तो वहीं कई जगह बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की भी संभावना है.

इन जिलों में जारी की गई चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, श्रावस्ती, लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, रायबरेली व इसके आसपास के जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है.

इन जिलों में हुई बारिश
मंगलवार को वाराणसी जिले में 28 मिलीमीटर, सुलतानपुर में 14 मिलीमीटर, फैजाबाद में 39 मिलीमीटर, लखनऊ में 1 मिलीमीटर और झांसी में 5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

खबरें और भी हैं...