तालिबान कैसे अफगानी नागरिकों पर जुल्म कर रहा है, देखें इन तस्वीरों में…

अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने कहा था कि वह अमन और चैन से हुकूमत करना चाहता है, लेकिन ये तालिबान है… इसकी कही हुई बातों और हकीकत में जमीन-आसमान का फर्क होता है। अफगानिस्तान के जमीनी हालात इस बात का सुबूत दे रहे हैं कि तालिबान सिर्फ खौफ और दहशत की भाषा जानता है।

देश की सड़कों पर तालिबान खुले-आम बर्बरता दिखा रहे हैं। औरतें और बच्चे खून से लथपथ हैं। तालिबानी लड़ाके रॉकेट लॉन्चर्स लिए सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं। लोगों पर डंडे और कोड़े बरसाए जा रहे हैं। पुरुषों का मुंह काला करके गले में रस्सी डाल कर उनकी परेड निकाली जा रही है। मंगलवार को खींची गई ये तस्वीरें तालिबान के खौफ को बयां कर रही हैं।

तालिबान कैसे अफगानी नागरिकों पर जुल्म कर रहा है, देखें 10 तस्वीरों में…