विभिन्न संगठनों की ओर से नेताजी सुभाष चंद बोस की पुण्यतिथि पर उनको किया याद

वक्ताओं ने कहा कि नेताजी ने आजाद हिंद फौज बनाकर देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

रुड़की। मानवाधिकार संगठन ब्यूरो ने तहसील परिसर में कार्यक्रमकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी। ब्यूरो के अध्यक्ष नवीन जैन, डॉ. बीएल अग्रवाल, नरेंद्र जैन ने कहा कि आजाद हिंद फौज का गठन कर नेताजी सुभाष चंद बोस ने देश की आजादी में अतुलनीय योगदान दिया। जिसे राष्ट्र कभी नहीं भुला पाएगा। इस दौरान अनिल वर्मा, एडवोकेट सुनील गोयल, एडवोकेट जावेद अख्तर, नरेश पुंडीर, नसीम, मोहकम, जसवंत सिंह थापा, सुबोध कुमार शर्मा, सोनू कश्यप, अमित धारीवाल आदि मौजूद रहे। वहीं, यूथ फॉर सोसायटी ने सिविल लाइंस डाक बंगले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी। सोसायटी के अध्यक्ष दीपक पांडे ने कहा कि जिन महापुरुषों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर मां भारती को आजाद कराया उनका ऋण हम कभी नहीं चुका सकते। इस दौरान रजत गौतम, राजकमल पुंडीर, कमल सैनी, तरूण शर्मा, निशांत शर्मा, शिवम यादव आदि मौजूद रहे। शहीद भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसायटी व गोविंद बल्लभ पन्त पर्यावरण समिति ने पौधरोपण कर सुभाष चन्द्र बोस को याद किया। इस दौरान गौरव कुमार, सतनाम सिंह, प्रभाकर पंत, अमनदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, दीपेश भारद्वाज, अंकुश सोनी, सुशील पुंडीर, गौरव अरोड़ा, बलदेव राज, गौरव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट