अमेरिकी विमान से गिरकर हुई थी जिस शख्‍स की मौत, वो निकला बड़ा फुटबॉल खिलाड़ी-देखे VIDEO

अफगानिस्‍तान में तालिबानी कब्‍जे के बाद काबुल एयरपार्ट पर अफरा तफरी की तस्‍वीरें पूरी दुनिया ने देखी । इस बीच दिल दहलाने वाला वो मंजर भी दिखा जब अमेरिकी प्लेन ने उड़ान भरी और उसके पहियों पर चढ़े दो लोग उससे गिर गए । उनकी दर्दनाक मौत का मंजर हर किसी ने देखा । गिरने वाले शख्‍स का अब पता चल गया है, जिस शख्स की मौत हुई वो अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युवा फुटबॉल टीम के खिलाड़ी जाकी अनवारी थे ।

16 अगस्‍त का मामला
काबुल एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी में 16 अगस्त को जाकी अनवारी भी एयरपोर्ट से उड़ान भर रहे C-17 कार्गो प्लेन पर चढ़ गए थे, लेकिन गिरने से उनकी मौत हो गई । प्‍लेन में जगह ना मिलने के कारण अफगानी लोग अमेरिकी विमान का टायर पकड़कर लटक गए थे । जब प्‍लेन ने उड़ान भरी तो ये हादसा हो गया । अमेरिकी विमान से गिरने के चलते अनवारी की मौत हो गई । रिपोर्ट के अनुसार अनवारी की मौत की पुष्टि खेल महानिदेशालय ने की है।

फुटबॉल टीम ने दी श्रद्धांजलि
अफगानिस्तानी फुटबॉल टीम के एक फेसबुक पेज से जाकी अनवारी की मौत और वजह का खुलासा हुआ। इस फेसबुक पेज पर जाकी अनवारी की फोटो शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी गई थी, बताया गया कि उनकी मौत विमान से गिरने के बाद हो गई। जाकी अनवरी अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युवा फुटबॉल टीम का भी हिस्सा थे।

विमान के पहिए पर चढ़े थे कई लोग
15 अगस्‍त को देश पर तालिबान के कब्‍जे के बाद काबुल में अफरा तफरी मच गई थी, अपनी जान बचाने के लिए हजारों लोग 16 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे । देश से बाहर निकलने की होड़ में कई लोग वहां से उड़ान भर रहे C-17 कार्गो प्लेन पर चढ़ गए थे । जब विमान ने उड़ान भरी तो कुछ की गिरने से मौत हो गई, कई लोग विमान के पहिए और अन्य खाली जगह पर लटक गए थे । बाद में अमेरिकी एयरफोर्स ने भी विमान के व्हील वेल में इंसानी टुकड़े मिलने की पुष्टि की थी, कहा था कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 

खबरें और भी हैं...