आक्रोशित आशा कार्यकत्रियों ने सरकार को दी ‘चेतावनी’

धरने को बीस दिन पूरे आशा कार्यकत्रियों ने निकाली चेतावनी रैली, सौंपा मांग पत्र

तत्काल सरकार ने मांगो का निस्तारण नहीं किया तो होगा उग्र आंदोलन

भास्कर समाचार सेवा

राज्यस्तरीय 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 2 अगस्त से चल रही आशा कार्यकत्रियों की हड़ताल को बीस दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने आशा कार्यकत्रियों की जायज मांगों का निस्तारण नहीं किया है। इससे आक्रोशित होकर शनिवार को प्रदेश आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर आशा कार्यकत्रियों ने चेतावनी रैली निकाली। इसी क्रम में सितारगंज स्वास्थ्य केंद्र के बाहर गेट पर बीस दिनों से धरना व कार्य बहिष्कार पर बैठी आशा कार्यकत्रियां धरना स्थल पर एकत्रित हुईं और रैली निकालते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। यहां पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आशाओं ने जमकर नारेबाजी की और 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

आशा कार्यकत्रियों की ब्लॉक अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि कुंभकर्णी नींद में सो रही राज्य सरकार को जगाने के लिए चेतावनी रैली निकाली गई है। यदि अब भी सरकार ने तत्काल जायज मांगों का निस्तारण नहीं किया तो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। वहीं चेतावनी रैली में अपना पूर्ण समर्थन देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता अजय जायसवाल ने कहा कि आशा कार्यकत्रियों को डबल इंजन की सरकार परेशान कर रही है। सरकार को शीघ्र मानदेय फिक्स करना चाहिए और कोरोना महामारी में आशा कार्यकत्रियों द्वारा दिये गए योगदान को नही भुलाना चाहिए। उनके कार्यो की प्रशंसा करते हुए सरकार को उनका सहयोग करना चाहिए। सरकार ने जायज मांगों का निस्तारण नहीं किया तो आम आदमी पार्टी आशा कार्यकत्रियों का पूर्ण सहयोग करेगी।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता अजय जायसवाल, ब्लाक अध्यक्ष मंजू देवी, दीपा राणा, कुलवंत कौर, अनीता, मीरा विश्वास, तारा देवी, अनुराधा, चरनजीत कौर, प्रमोद कुमारी, मुन्नी देवी, मोबिना, रेनू मंडल सहित दर्जनों आशा कार्यकत्रियां शामिल रहीं।

खबरें और भी हैं...