इको डवलपमेंट कमेटी ने किया तीन हजार से ज्यादा पौधों का रोपण

भास्कर समाचार सेवा


मोरी।  तहसील के दूरदराज गांव चिवां में इको डवलपमेंट कमेटी द्वारा तीन हजार से ज्यादा वृक्षों का रोपण किया गया।

कमेटी के द्वारा ग्रामीणों की मदद से इन पौधों का रोपण करने में दस दिन का समय लगा। जितेंद्र चौहान ग्राम प्रधान ने कहा कि 2019 में आई भिषण आपदा से भारी भुमी कटाव हुवा है आगे और एसी घटना ना हो  इसलिए वृक्षा रोपण आवश्यक है ।



इको डवलप मेन्ट  कमेटी के सदस्य केशव प्रताप चौहान  ने कहा कि हमारे द्वारा वन विभाग और ग्रामीणों की मदत से देवदार — 1880 , बांज – 800, अंगा – 400,  वृक्षों का रोपण  आज केहर सिंह वन दोरोगा और जितेन्द्र चैहान की विपिन चौहान , वन कर्मचारियों की  मौजूदगी में सम्पन हुवा । इस मौके पर ग्रामीणों ने मोके पर ग्रामीणों ने हर वर्ष  चार हजार वृक्ष लगाने  आवेद रूप से वृक्षों के  किये जा  रहे निरंतर दोहन रोकने और प्रकृति को बचाने का  संकल्प लिया ।