
डोईवाला: उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. इन नदियों ने अब मैदानी इलाकों में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस बार बारिश से विकराल हुई नदियों ने राजधानी देहरादून के कई हिस्सों में तबाही मचाई है. शुक्रवार सुबह ही मालदेवता की तरफ जाने वाली सड़क को बरसाती नदी अपने साथ बहाकर ले गई. तो वहीं, दोपहर करीब 12:20 बजे रानीपोखरी स्थित नदी के ऊपर बना पुल भी भराभराकर बीच से टूटकर नदी में समा गया. ये पुल देहरादून हवाई अड्डे को जोड़ता था.
#WATCH | A bridge at Jakhan river on Ranipokhari-Rishikesh highway collapses in Dehradun, Uttarakhand
— ANI (@ANI) August 27, 2021
District Magistrate R Rajesh Kumar says traffic on the route has been halted. pic.twitter.com/0VyccMrUky
रानी पोखरी पुल टूटने से दबे वाहन
ऋषिकेश-देहरादून को जोड़ने वाला सबसे बड़ा पुल
रानीपोखरी से आई तस्वीरें इस बात की तस्दीक कर रही हैं कि जिस वक्त यह हादसा हुआ होगा और उस वक्त जो लोग सफर कर रहे थे उनका क्या हाल हुआ होगा. वहीं, अब इस पुल के टूटने से एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को भी अब दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. यह पुल ऋषिकेश-देहरादून को जोड़ने वाला सबसे बड़ा पुल है.

मौके पर रेस्क्यू टीम.
गौर हो कि उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण प्रदेश के हालात बेहद खराब हैं. राजधानी देहरादून समेत नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में तेज बौछारों के साथ ही मूसलाधार बारिश की आशंका है. उधर बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड की 659 सड़कें बंद पड़ी हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी जिले में 2, देहरादून में 2, चमोली में 7, पौड़ी में 18, टिहरी में 10, बागेश्वर में 3, नैनीताल में 3, चंपावत में 3 एवं पिथौरागढ़ में 17 मार्ग बंद हैं.

रानीपोखरी पुल टूटा
भारी बारिश के कारण बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे कई जगह पर बंद हैं. यमुनोत्री हाईवे नैनबाग में मलबा आने के कारण बंद है. शुक्रवार सुबह फकोट के पास ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का एक पूरा हिस्सा भारी बारिश से टूट गया. इस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ कई वाहन फंस गए. बारिश की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि संबंधित विभाग वहां मशीन तक नहीं भेज पाया. विकासनगर-बड़कोट हाईवे यमुना पुल के पास बंद हो गया है.