अखिल भारतीय किसान सभा ने मांगों को लेकर गन्ना मंत्री को भेजा ज्ञापन

भास्कर समाचार सेवा

डोईवाला। क्षेत्र के किसान सुबह 11 बजे डोईवाला गन्ना सोसाइटी में एकत्र हुए, जहां से अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह के नेतृत्व मे किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी निदेशक के माध्यम से गन्ना मंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की कि गत तीन-चार वर्षो से प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। खाद्य वस्तुओं सहित जरूरत की सभी चीजों खाद, बीज एवं कृषि में उपयोग होने वाले कीटनाशक आदि दवाओं के दामो में बेहताशा वृद्धि के कारण फसलों का लागत मूल्य भी बहुत अधिक बढ़ गया है, जिससे किसानों को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने सरकार से आगामी पराई सत्र हेतु गन्ने का भाव कम से कम 500 रुपये प्रति कुंतल किये जाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह, याक़ूब अली, हाजी अमीर हसन, बलबीर सिंह, कमल अरोड़ा, जाहिद अंजुम, पूरण सिंह आदि किसान उपस्थित थे।