अवैध निर्माणो पर लगाएंगे अंकुश: सचिव

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण कार्यों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य को नक्शे के अनुरूप करवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि कम स्टाफ होने के बावजूद भी स्टाफ से बेहतर तरीके से कार्य कराया जाना उनकी प्राथमिकता होगी साथ ही वरीयता के आधार पर जो कार्य है वह  निस्तारित किए जाएंगे।  इसके साथ ही प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने यह भी कहा कि पार्को के सौंदर्यीकरण के लिए शासन के निर्देशों के क्रम में जरूरी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी इसके अलावा अवैध निर्माण कार्य पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा।