देशभर में आज धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है। इस पवित्र पर्व के मौके पर वैसे तो लक्ष्मी-गणेश भगवान की तस्वीरों वाले सोने व चांदी के बिस्किट और सिक्के खरीदने की परंपरा रही है. लकिन इस बार कुछ अलग हो रहा है. बताते चले गुजरात के सूरत शहर में रहने वाले ज्वैलर ने अनोखा प्रयोग किया है. इस ज्वैलर ने ऐसे सोने और चांदी के बिस्किट पेश किए हैं जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनी हुई है. ये बार अच्छी खासी संख्या में बिक भी रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर वाले बिस्किट भी दुकान में मौजूद हैं
लोग आज करेंगे PM मोदी की फोटो वाले सोने के बिस्किट की पूजा
ज्वेलर्स की दुकान पर बिक रहे इन बिस्किट की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लोग इस बिस्किट पर पीएम मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर छपी होने की वजह से इसकी पूजा की बात कह रहे हैं। एक ग्राहक ने बताया कि हर दीवाली पर हम भगवान लक्ष्मी और गणेश की पूजा करते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमारे लिए भगवान की तरह हैं। इस वर्ष हम मैं इन सोने के बिस्किट को खरीदूंगी और पीएम मोदी की पूजा करूंगी।
पीएम के काम को देखते हुए बनाया ये बिस्किट
सूरत की जिस दुकान में ये सोने के बिस्किट बिक रहे हैं उसके मालिक मिलन का कहना है कि दीवाली एक पवित्र त्योहार है। जबसे नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, देश में काफी विकास हुआ है और समाज में काफी सुधार आया है। यही वजह है कि हमने सोचा कि इस बार दीवाली पर पीएम मोदी के योगदान को देखते हुए सोने के बिस्किट को बनाया जाए। लोग बड़ी संख्या में इन सोने के बिस्किट की खरीदारी कर रहे हैं और उन्हें ये बिस्टिक भी पसंद आ रहे हैं।
पहली बार नहीं हो रहा है
दुकान के मालिक का कहना है कि हमने खास सोने और चांदी के खास बिस्किट विशेष ऑर्डर पर बनवाएं हैं। यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाली चीजें बाजार में बिक रही है। इससे पहले अगस्त माह में राखी के त्योहार के मौके पर लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश व गुजरात के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विजय रूपानी की तस्वीर वाली राखी जमकर खरीदी थी। इन राखियों को 22 कैरेट गोल्ड से बनाया गया था।