
रुड़की। आवास विकास स्थित निलेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में जन्माष्टमी पर्व का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ श्रद्धालुओं द्वारा कान्हा के जन्म उत्सव के उपलक्ष में मंदिर परिसर में सजाई गई कान्हा जी की झांकी को झूला झुलाया गया। इस दौरान राधाकृष्ण व शंकर पार्वती की वेशभूषा में कलाकारों ने सुंदर झांकी दिखाएं। इस अवसर पर निलेश्वर महादेव मंदिर आवास विकास समिति की ओर से कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता का पटका एवं मोमेंटो देकर स्वागत भी किया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने कहा की इस बार कोरोना संकट की वजह से भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं लेकिन आज के इस पावन पर्व को देशभर में सुंदर तरीके से सजाया गया है। अपने संबोधन में सचिन गुप्ता ने बोला कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है- जहां सत्य वहां धर्म हैं, वहीं ईश्वर है। असत्य व अधर्म का विनाश करने वाले भगवान श्रीकृष्ण है। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव की सभी नगर वासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रवि त्यागी, जगदेव सिंह सेखों, सौरभ गोयल, मनोज गोयल, मुकेश सैनी,समिति की ओर से पटका बनाकर स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। मंदिर समिति के राहुल शर्मा, जबर सिंह, मनोज कुमार, परमन्दे सैनी,अरुणा शर्मा,आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।