विधायक ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर किच्छा के विकास पर की चर्चा

किच्छा। क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने खटीमा में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर किच्छा के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की, जिसमें किच्छा स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का उच्चीकरण कर राजकीय इंटर कॉलेज बनाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा को उच्चीकृत कर उपजिला चिकित्सालय बनाने, पंतनगर नगला नगर पंचायत की अधिसूचना जारी करने, ग्राम प्रधानों का मानदेय तय करने, आशा कार्यकत्री व सुपरवाइजर/फैसिलेटर की समस्याओं का समाधान प्रमुख थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक शुक्ला को सार्थक समाधान के लिए आश्वस्त किया।