
भास्कर समाचार सेवा
खटीमा। सिटी कांवेंट स्कूल के एनसीसी विंग कैडेट्स ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन सौंपकर एनसीसी एयर विंग ट्रेनिंग सेंटर पंतनगर में बनाने की मांग की। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं से राज्य आंदोलनकारी नाराज दिखे। उनकी मांग थी कि 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग पर मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं कहा। पेंशन में बढ़ोतरी न करने पर भारी आक्रोश दिखाई दिया। आंदोलनकारियों को मंच पर न बिठाने से भी उनमें आक्रोश था।
आक्रोश जताने वालों में विपिन पंत, मनोज शर्मा, धीरेंद्र बजेठा, चंचल सिंह, पान सिंह सहित कई आंदोलनकारी शामिल रहे। इधर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा के संविदा शिक्षकों ने मानदेय में की जा रही भारी कटौती पर नाराजगी जताई। शिक्षकों ने वेतन विसंगितयों को दूर करने की मांग की है। ऐसा न होने की स्थिति में शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार के साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
ज्ञापन देने वालों में दीपिका, अदिती वर्मा, पिंकी सिंह, पूजा भट्ट, ममता सोरारी, महेश चंद्र भट्ट, ललित जोशी, रत्नाकर तथा कमला जोशी थे। उत्तराखंड एकता मंच के कामिल खान ने भी ज्ञापन सौंपकर नगरपालिका क्षेत्र में पुलिस की वाहन चेकिंग पर रोक लगाने की मांग की।