पार्षदों के गुटों में नहीं थम रही तनातनी

पार्षद पति पर लगे आरोपों को झूठा बताया

पार्षद मनोज कुमार के खिलाफ जोशी ने कराया केस दर्ज

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। पार्षदों के दूसरे गुट ने कोतवाली में तहरीर देकर जोशी के ऊपर लगे आरोप को झूठ बताया और तहरीर देने वाले पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रविवार को पार्षद मनोज कुमार की ओर से सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि विधायक प्रदीप बत्रा के काम कार्यालय पर पार्षद पति रमेश जोशी ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है इसके साथ ही झबरेड़ा विधायक के बारे में भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप मनोज कुमार ने लगाया था पर तहरीर देकर रमेश जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। वही अब रमेश जोशी ने करीब दर्जन भर पार्षदों के साथ सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि जिस समय यह वाकया हुआ उस समय कई पार्षद वहां मौजूद थे और इस बात के सभी गवाह हैं कि उनकी ओर से कोई गाली गलौज मनोज कुमार के साथ नहीं की गई।

 इस संबंध में विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि उनके ऊपर झूठे आरोप लगाने वाले मनोज कुमार के खिलाफ तहरीर दी जाएगी और उन्हें बदनाम करने की साजिश रचने वाले मनोज कुमार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की जाएगी। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा को सौंपी तहरीर में रमेश जोशी ने मनोज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है इस दौरान पार्षद अनूप राणा,संजीव राय, पूनम, मंजू भारती, चंद्रप्रकाश बाटा, सचिन कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, पार्षद पति विजय रावत, सुबोध चौधरी, अमित धारीवाल, सचिन कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...