
पिरान कलियर। रुड़की के नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिह ने कलियर पहूंचकर दरगाह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दरगाह में साबिर पाक में चादर फूल पेश किए।और दरगाह कर्मचारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
सोमवार को नवनियुक्त ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह ने कलियर पहुँचकर दरगाह का औचक निरीक्षण कर दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर अमनो अमान की दुआ की।उसके बाद दरगाह की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने कार्यवाहक दरगाह प्रबन्धक शफीक अहमद को निर्देश देते हुए कहा कि दरगाह में जियारत को आने वाले जायरीनों को मास्क के बाद ही प्रवेश दिया जाए। सारीरिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा जाए। दरगाह परिसर में भीड़-भाड़ नही होनी चाहिए नियमों का पालन करते हुए प्रवेश दिया जाए। जेएम अंशुल सिह ने कहा कि वह दरगाह में माथा टेकने आए थे। उन्होंने दरगाह में फूल पेश किए। कर्मचारियों से दरगाह से सम्बंधित जानकारी ली गई है सभी कर्मचारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर नायाब तहसीलदार सुरेश पाल सिंह, कार्यवाहक दरगाह प्रबन्धक शफीक अहमद, सुपरवाइजर राव सिंकदर, सारिक नियाजी, इंतखाब आलम, लेखपाल अनुज यादव, इस्तकार अली, नाजिम त्यागी मौजूद रहे।















