शिक्षक दिवस पर पोखरी महाविद्यालय की प्राचार्य को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा

टिहरी। शिक्षक दिवस के अवसर पर शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली की प्राचार्या प्रोफ़ेसर सुमिता श्रीवास्तव को देहरादून में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ‘एक्सीलेंस इन रिसर्च ऑफ द ईयर अवार्ड’  से सम्मानित किया गया।  यह अवार्ड उत्तराखंड के साप्ताहिक न्यूज मैगजीन, उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी व यूकोस्ट उत्तराखंड द्वारा संयुक्त रुप से प्रदान किया गया।

 प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव को यह सम्मान उनके द्वारा हाइड्रोजन स्टोरेज मेटेरियल के  इलेक्ट्रॉनिक गुणों,  कार्बन नैनोट्यूब्स व होलिस्टिक हेल्थ केयर के क्षेत्र में शोध हेतु प्रदान किया गया है।  इस वर्ष प्रोफेसर श्रीवास्तव द्वारा  ‘इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ हाइड्रोजन एनर्जी ‘  में शोध पत्र, ‘कार्बन नैनोट्यूब’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय पुस्तक  एवं ‘फिट इंडिया – हॉलिस्टिक हेल्थ केयर फार क्वालिटी लाइफ’ विषय पर शोध पुस्तक का प्रकाशन किया गया है।  इस वर्ष प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव को  इंस्टीट्यूट ऑफ स्कॉलर्स, बेंगलुरु द्वारा रिसर्च एक्सीलेंस  अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

Uk 3

उत्तरकाशी। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन, विशेषतः कोरोना काल में शिक्षण अधिगम के उत्कृष्ट प्रयासों, हेतु राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कोटधार गमरी,  विकासखंड चिन्यालीसौड़ जिला उत्तरकाशी के शिक्षक हरीश नौटियाल को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा टीचर ऑफ द ईयर 2020-21  से सम्मानित किया गया।  शिक्षक को लगातार दूसरी बार, टीचर ऑफ द ईयर, के सम्मान से नवाजा गया है। इस से पूर्व 2019- 20 में भी शिक्षक का चयन इस सम्मान हेतु हुआ था।

खबरें और भी हैं...