
रूड़की। रामनगर के युवाओं की ओर से राहगीरों को भोजन शिविर आयोजित कर भोजन वितरित किया गया। युवाओं ने कहा कि उनकी ओर से अब हर माह गरीब तबके व जरूरतमंद लोगों के लिए एक निशुल्क भोजन वितरण का शिविर उनकी ओर से आयोजित किया जाएगा। जिसकी शुरुआत उनके द्वारा रामनगर अशोका मार्ग पर निशुल्क भोजन शिविर लगाकर की गई है। युवाओं ने कहा कि अब शहर के अलग-अलग स्थानों पर निशुल्क शिविर लगाया जाए। निशुल्क भोजन शिविर आयोजित करने वाले युवाओं में विशाल गांधी, रोबिन चौधरी, नवीन मेहंदीरत्ता, विशाल गांधी,मोहित गांधी, गांधी, निशांत सेठी, रोहित, आशीष वर्मा, अंकित शर्मा, दिव्य भारद्वाज, अशोक कुमार, शामिल रहे।















