
चुनाव संचालन समिति का चेयरमैन बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
भास्कर समाचार सेवा
काशीपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली को पार्टी द्वारा उत्तराखंड चुनाव संचालन समिति का चेयरमैन बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। दीपक बाली के काशीपुर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ता उनके जोरदार स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं । जिसमें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल भी शामिल होंगे । पार्टी कार्यकर्ता श्री बाली को चुनाव संचालन समिति का चेयरमैन बनाए जाने पर आम आदमी पार्टी द्वारा काशीपुर को दिया गया एक बहुत बड़ा सम्मान मान रहे है और उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।
मंगलवार को देहरादून में आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड सह प्रभारी राजीव चौधरी तथा कर्नल अजय कोठियाल ने देहरादून स्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बाली को चुनाव संचालन समिति का चेयरमैन बनाए जाने की जानकारी दी और विश्वास जताया कि पार्टी ने बाली को जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, उस कसौटी पर वे पूरी तरह खरा उतरेंगे।
दीपक बाली को मिली इस बड़ी जिम्मेदारी पर आम आदमी पार्टी के जसपुर के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल, पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूनुस चौधरी, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप विर्क, सरदार सूबा सिंह, काशीपुर जिले के अध्यक्ष मुकेश चावला, उपाध्यक्ष अमन बाली, व्यापारी नेता सुनील कुमार टंडन आदि ने कहा कि पार्टी ने दीपक बाली को इतना बड़ा सम्मान देकर काशीपुर और यहां की जनता को भी सम्मान से नवाजा है।