राजधानी लखनऊ में मंगलवार को इकाना स्टेडियम में भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला जाना है। लेकिन इससे पहले है प्रदेश की योगी सरकार ने स्टेडियम को लेकर बड़ा फेसला लेते हुए नाम में बदलाव कर दिया है। अब से इकाना स्टेडियम को अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा। लखनऊ में 24 साल के बाद हो कल हो रहे अंतर्राष्टीय मैच से पहले आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर “अटल बिहारी वाजपेई अंतर्राष्टीय स्टेडियम” कर दिया है।
राज्यपाल राम नाईक के अनुमोदन के बाद यूपी सरकार ने शाम को स्टेडियम का नाम बदले जाने की घोषणा की।भारत एवं वेस्टइंडीज के बीच कल लखनऊ में एक दिवसीय मैच होने जा रहा है।दोनो टीमे आज लखनऊ पहुंच गयीं हैं। इस स्टेडियम का निर्माण अखिलेश यादव की सरकार के कार्यकाल में हुआ और अखिलेश यादव ने इसका नाम “इकाना” स्टेडियम रखा था।
यहाँ देखिये T-20 मैच का ऑनलाइन LIVE streaming
भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में कैरेबियाई टीम को 5 विकेट से मात दी। ऐसे में भारतीय टीम लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज को मात देकर प्रशंसकों को एक दिन पहले ही दीपावली मनाने का मौका देने की कोशिश करेगी। लखनऊ के इस नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर ये पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला होगा ऐसे में लखनऊ के फैंस के लिए भी ये मैच बेहद खास होगा। नवाबों के शहर में टीम इंडिया जीत दर्ज करते हुए सीरीज को तीसरे टी20 मैच से पहले ही अपने नाम करना चाहेगी ताकि तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कुछ प्रयोग किए जा सके। इस मैच में भी वेस्टइंडीज की चुनौती आसान नहीं होने वाली।
कोलकाता में हुए पहले टी20 क्रिकेट मैच में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज ने कड़ा संघर्ष किया हालांकि बाजी भारतीय क्रिकेट टीम ने मार ली। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार गेंदबाजी की जिसमें चाइनामेन गेंदबाज कुलदीप यादव का प्रदर्शन सबसे खास रहा। कुलदीप यादव ने 13 रन लुटाते हुए 3 विकेट झटके और इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में विकेटों की सेंचुरी भी पूरी की। आइए जानते हैं कि भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच आप कब और कहां देख सकते हैं।
– भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार (6 नवंबर) को खेला जाएगा।
– कितने बजे देख सकेंगे ये मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस मैच को आप भारतीय समय के मुताबिक रात 7 बजे से लाइव देख सकेंगे।
– किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण?
ये मैच आप स्टार स्पोर्ट्स 1/HD और हिंदी कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं।
– इस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस पहले टी20 मैच को ऑनलाइन आप हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर देख सकेंगे।