
हाईकोर्ट द्वारा चार धाम यात्रा से रोक हटने के बाद रविवार को हैरिटेज एविशन कम्पनी का हेलीकॉप्टर बद्रीनाथ में राज्य सरकार के हेलीपैड पर महामंत्री पतंजलि महाउद्योग के डॉ . सुखदेवानांद शास्त्री व उनके 5 पारिवारिक सदस्य पहुंचे जो की इस वर्ष हेलिकॉटर से बद्रीनाथ धाम आने वाले पहले पहले श्रद्धालु है।
हैरिटेज एविशन के कॉर्डिनेटर विकास जुगराण का कहना है कि हाई कोर्ट द्वारा चार धाम यात्रा पर लगी रोक हटने के बाद आज बद्रीनाथ धाम में हैरिटेज एविशन का पहला हेलीकॉप्टर 6 श्रद्धालुओं को लेकर पहुंचा। जिसके चलते आज से बद्रीनाथ धाम में इस वर्ष की हवाई सेवा शुरू हो चुकी है। साथ ही हेलीकॉप्टर से आ रहे दर्शनार्थ श्रद्धालु डबल डोज वैक्सीन व 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट सहित ई पास करवाकर आ रहे है। आगे भी फ्लाइंग के लिए मौसम अनुकूल रहा तो श्रद्धालुओं के लिए हेली सेवा प्रत्येक दिन निरंतर चलेगी।















