Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के रेट जारी, टंकी फुल कराने से पहले यहां जानिए आज का भाव

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम (petrol and diesel price in india) लगातार आसमान छू रहे हैं. इसको लेकर लोगों में खासी नाराजगी है. सोमवार को तेल कंपनियों (Oil Companies) ने पेट्रोल और डीजल के दाम (petrol and diesel price) जारी कर दिए हैं.पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों के जारी होने के बाद लोगों को कुछ सुकून मिला है. बता दें, सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रखे गए हैं. इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अनुसार, 20 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है. वहीं, डीजल का रेट 88.62 रुपये प्रति लीटर हैं.

आज लगातार 15वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. बता दें कि इस महीने में तेल के दामों में दो बार (01 सितंबर और 5 सितंबर) 15-15 पैसे की कटौती हुई है. इस तरह पेट्रोल-डीजल कुल 30 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. इसके बावजूद देशभर में तेल कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं.

बता दें कि शुक्रवार को लखनऊ में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है. लेकिन मीटिंग के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल को अभी जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करने का यह सही समय नहीं है. भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लंबे समय से बढ़ोतरी नहीं होने के बाद भी कई शहरों में दाम रिकॉर्ड स्तर पर हैं.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार यानी 20 सितंबर को पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.62 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित हैं. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 96.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. घरेलू बाजार में ईंधन की कीमतों में भले ही कोई फेरबदल नहीं हुआ है, लेकिन रेट अब भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं.

प्रमुख शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम?

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली101.1988.62
मुंबई107.2696.19
कोलकाता101.6291.71
चेन्नई98.9693.26
बेंगलुरु104.7094.04
पटना103.7994.55
भोपाल109.6397.43
लखनऊ98.3089.02
रांची96.2193.57
चंडीगढ़97.4088.35

हर रोज अपडेट होती हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन