दलित और पिछड़ों का शोषण कर रही भाजपा: अलका

लंबेसमय से सरकारी नौकरियों में नहीं मिल रहा प्रमोशन

भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों और अति पिछड़ों का शोषण हो रहा है। राज्य सरकार अपनी हठधर्मिता के कारण उत्तराखंड में दलित समाज की अनदेखी कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी नौकरियों में लंबे समय से दलित समाज के प्रमोशन रुके होने के कारण दलित समाज के लोग प्रमोशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, जिससे उनके सेवा कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। कांग्रेस ने सदैव दलित और पिछड़े वर्ग का सम्मान किया है। पंजाब में दलित समाज से चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद पर आसीन कर इसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है, लेकिन भाजपा दलित और अति पिछड़े समाज से जुड़े हुए लोगों को केवल वोट बैंक समझती है।

खबरें और भी हैं...