
पिरान कलियर। सोहलपुर रोड स्थित आईपीएस कॉलेज में लॉ के छठें सेमेस्टर के कुछ छात्रों की फीस जमा ना होने के कारण कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को परीक्षा में बैठेने से वंचित कर दिया, जिससे छात्रों मे रोष व्याप्त हैं।
कलियर आईपीएस कॉलेज में एलएलबी के छात्र आदिल, वसीम, सीमा, सुभाना, साक्षी, आनुप्रिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका 1 साल बर्बाद हो गया है। उन्होंने कहा है कि उनका एडमिशन स्कॉलरशिप बेस पर हुआ था। अभी तक किसी भी तरह की स्कॉलरशिप नहीं मिली है। जब इस संबंध में प्रबधन से बात की गई तो उन्होंने कॉलेज के एमडी से बात करने के लिए कहा कि जब एमडी से बात की गई तो उन्होंने स्टाफ से बात करने के लिए कह दिया और इसी बीच समय बीतता गया। कॉलेज ने उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने बताया की फीस बकाया की जानकारी पहले नही दी और छात्रवृत्ति भी आज तक हमें स्कूल से नहीं मिल पाई है। कॉलेज के एमडी विवेक शर्मा ने बताया कि सभी आरोप झूठे है। छात्र को पहले भी कहा था और यह लिखकर दे चुके हैं कि अगर हम फीस नहीं दे पाए तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने कहा कि स्कॉलरशिप बेस पर उनका एडमिशन किया गया था लेकिन पिछले 2 साल से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। कॉलेज ने इनकी फीस मात्र दस हजार रुपए रखी है, जबकि अन्य दूसरे छात्रों से 50 हजार तक की फीस ली जाती है। उन्होनें कहा कि इनके सभी आरोप बेबुनियाद हैं।