विकेट के पीछे गिरी गेंद, बल्लेबाज का ये शॉट लोगों को कर रहा हंसा-हंसा कर लोटपोट, वीडियो

आईपीएल 2021 में शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबुधाबी में मुकाबला खेला गया, राजस्थान ने ये मैच 7 विकेट से जीता, सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 189 रन बनाये थे, जवाब में संजू सैमसन की टीम ने 17.3 ओवर में ही 3 विकेट लक्ष्य 190 का लक्ष्य हासिल कर लिया, इस मुकाबले में चेन्नई के हर गेंदबाज की जमकर धुनाई हुई, जिसमें सैम करेन भी शामिल हैं।

जबरदस्त धुनाई
बायें हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में करीब 13 की इकोनॉमी से 55 रन लुटा दिये, करेन को एक भी विकेट नहीं मिला, कुल मिलाकर इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर के लिये इस मैच में एक घटना को छोड़ दें, तो कुछ भी याद रखने लायक नहीं था।

बन रहे मीम्स
मैच में करेन की ज्यादातर गेंद बाउंड्री के पार ही गई, लेकिन उनकी एक गेंद ने ट्विटर पर मीम्स की लाइन लगा दी, इस गेंद को देखकर सिर्फ खिलाड़ी या फैंस ही नहीं बल्कि अंपायर और कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक सके, दरअसल राजस्थान की ओर बढ रही थी, करेन 17वां ओवर फेंकने आये, उन्होने पहली गेंद तो ठीक फेंकी, लेकिन दूसरी गेंद फेंकने के दौरान बॉल पर पकड़ खो दी, गेंद पिच पर गिरने के बजाय ऊपर चली गई, तब ग्लेन फिलिप्स स्ट्राइक पर थे।

गेंद के पीछे दौड़े
जब उन्होने देखा कि गेंद सीधे विकेट के पीछे जा रही है, तो वो शॉट मारने के लिये विकेट के पीछे दौड़ गये, लेकिन गेंद फिर भी उनकी पकड़ में नहीं आई, आखिर में धोनी के पास चली गई, इसके बाद अंपायर ने नो बॉल के संकेत दिये, राजस्थान को एक फ्री हिट मिल गई, फिलिप्स ने उसका पूरा फायदा उठाया और जोरदार चौका लगाया, करेन के इस ओवर की आखिरी गेंद पर फिलिप्स ने छक्का भी लगाया। वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक