गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की स्टाइलिश स्वैटशर्ट की कीमत है विदेश भाले के बराबर


नई दिल्ली ।: टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी जेवलिन नीरज चोपड़ा आजकल विज्ञापन जगत के साथ ही भारतीय खेल जगत के नए पोस्टर ब्वॉय बनकर उभरे हैं। नीरज के कारण ही देश में भाला फेंक को भी लोग जानने लगे हैं। ओलंपिक से लौटने के बाद नीरज ने अपना पहला फोटोशूट कराया था जिसमें वह एक बेहद महंगी स्वैटशर्ट में नजर आये। इस फोटोशूट के लिए नीरज ने जो स्वैशर्ट पहनी थी, फैशन जगत में उसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।


नीरज इस पर्पल-ब्लैक स्वैटशर्ट में बेहद आकर्षक लग रहे थे। स्वैटशर्ट को उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ टीमअप किया था। नीरज की ये स्टाइलिश मोनोग्राम जैक्वार्ड स्वैटशर्ट लुइस विटन ब्रांड की है। इस स्वैटशर्ट को सीजन में फिर से वेबसाइट पर डिस्प्ले किया गया है। इस स्वैटशर्ट की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस स्वैटशर्ट की कीमत लगभग 1,09,969 रुपए बताई जा रही है। इस स्वैटशर्ट की कीमत नीरज के विदेश भाले की कीमत के बराबर है।