
रुड़की। रामनगर में 58वीं रामलीला का उद्घाटन अतिथियों ने पूजन कर और फीता काटकर किया। कोविड के कारण इस बार डिजिटल रामलीला का आयोजन किया जाएगा।
राममगर में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति की ओर से आयोजित डिजिटल रामलीला का उद्घाटन मेयर गौरव गोयल, विधायक प्रदीप बत्रा एवं पूर्व राज्यमंत्री मनोहरलाल शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेयर ने कहा कि भगवान राम का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है कहा कि उसे आत्मसात करते हुए जीवन जीना चाहिए। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को संस्कृति से जोड़े रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक है और हमें चाहिए कि बच्चों को इस आयोजन में अवश्य लाएं ताकि वह यहां से कुछ अच्छा सीखकर जाएं। पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि रामलीला का मंचन देखने और सुनने से संकट दूर हो जाते हैं भगवान राम के जीवन से यह प्रेरणा मिलती है कि किस प्रकार से वह अपने पिता के बचन को पूरा करने के लिये कठिनाई भरा जीवन जीना पड़ा। कार्यक्रम का संचालन संजय अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष जगदीश लाल मेहंदीरत्ता, रत्नाकर शर्मा, राम भटेजा, हरिओम अनेजा, चंदन लखानी, नरेंद्र दुआ,सुरेंद्र अरोड़ा, गुलशन बत्रा, हरीश अनेजा, विशाल भारद्वाज,पार्षद पंकज सतीजा,उदयभान कालरा, धर्मपाल लखानी, हरीश अरोड़ा, सतीश कालरा, चंद्र प्रकाश अरोड़ा,भीमसेन, नवनीत कालरा, बांके जोहर, प्रीतम दुआ आदि मौजूद रहे।