यूपी में कोयला संकट : अब 6 घंटे कटेगी बिजली, 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा आदेश

कोयले की कमी को लेकर पूरे देश में मचे हाहाकार के बाद UP में भी इसका असर दिखने लगा है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना 6 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। यह 31 अक्टूबर लागू रहेगा।

पनकी पावर स्टेशन से 400 KV की बिजली सप्लाई कानपुर नगर और देहात को सप्लाई होती है। यहां से कानपुर के इंडस्ट्रियल एरिया दादा नगर, आजाद नगर, आरपीएच, गजनेर, रनिया, घाटमपुर और साढ़ तक सप्लाई होती है। कानपुर नगर और देहात में कुल 40 लाख तक आबादी प्रभावित होगी। हालांकि, कानपुर नगर में कटौती के कोई आदेश नहीं है।

जारी किया गया शेड्यूल।

ताज का क्षेत्र कटौती से फ्री

केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) के आदेश के मुताबिक आगरा स्थित ताज ट्रिपेजियम क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 बिजली सप्लाई जारी रहेगी। कटौती को लेकर एमडी (डिस्कॉम) मेरठ, आगरा, लखनऊ और वाराणसी को कटौती के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।अब इस टाइम पर होगी पावर सप्लाई

पी-1ए में शामिल शहर
आगरा, औरैया, चित्रकूट, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, झांसी, कासगंज, महोबा, मथुरा, कानपुर
इस समय पर आएगी लाइट – सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 3.30 बजे से सुबह 7.30 बजे तक

पी-1बी में शामिल शहर
फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज, महोबा, मथुरा, कानपुर, आगरा, औरैया, चित्रकूट, इटावा
इस समय पर आएगी लाइट – दोपहर 12.05 से दोपहर 2.05 बजे तक और शाम 5.05 बजे से सुबह 9.05 बजे तक

पीए-2 ए में शामिल शहर
अलीगढ़, बांदा, एटा, फुर्रुखाबाद, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात, ललितपुर, मैनपुरी और कन्नौज
इस समय पर आएगी लाइट – सुबह 10.05 से दोपहर 12.05 बजे तक और दोपहर 3.05 बजे से सुबह 7.05 बजे तक

पी-2 बी में शामिल शहर
अलीगढ़, बांदा, एटा, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात, ललितपुर, मैनपुरी और कन्नौज
इस समय पर आएगी लाइट – सुबह 11.45 से दोपहर 1.45 बजे तक और शाम 4.45 बजे से सुबह 8.45 बजे तक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट