प्रणव की प्रेसवार्ता में भाग नही लेने का लिया गया निर्णय

प्रेस क्लब महानगर रुड़की विधायक के व्यवहार की निंदा की

प्रणव की प्रेसवार्ता में भाग नही लेने का लिया गया निर्णय

रुड़की। प्रेस क्लब महानगर रुड़की की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 16 अक्टूबर को खानपुर से भाजपा के विधायक कुंवर प्रणव सिंह की ओर से अपने आवास पर बुलाई गई प्रेसवार्ता में पत्रकारों के साथ किये गये अभद्र व्यवहार को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में क्लब ने निर्णय लिया है कि जब तक विधायक की ओर से किये गये अपने व्यवहार पर माफी नही मांग ली जाती तब तक विधायक की प्रेसवार्ता में भाग नही लेने का निर्णय लिया गया है।

प्रेस क्लब महानगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मौजूद क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह की ओर से प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों के साथ किये गये अभद्र व्यवहार जिसमें चर्चा की गई। विधायक के व्यवहार को क्लब के सदस्यों ने निंदनीय बताया। क्लब ने विधायक के व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि विधायक की ओर से जब तक पत्रकारों के साथ किये गये दुर्व्यवहार को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी नही मांग ली जाती तब तक प्रेस क्लब महानगर का कोई भी सदस्य भाजपा विधायक प्रणव की प्रेसवार्ता में शामिल नही होगा। बैठक में पत्रकारों के व्यवहार को लेकर भी चर्चा की गई। प्रेस क्लब महानगर की ओर से तय किया गया कि पत्रकार किसी भी क्लब से जुड़ा हो यदि उसके साथ कोई परेशानी या र्दुव्यवहार होता है तो प्रेस क्लब महानगर पत्रकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। बैठक में महासचिव प्रिंस शर्मा, उपाध्यक्ष आरिफ नियाजी, सचिव शादाब अली कुरैशी, कोषाध्यक्ष असलम अंसारी, सदस्यता समिति अध्यक्ष मौहम्मद तहसीन अहमद, निदेशक हरीओम गिरी, निदेशक नाजिम, निदेशक देवेन्द्र सिंह वर्मा, निदेशक कृष्ण गोपाल, वरिष्ठ पत्रकार अनिल गोयल, जुबेर काजमी, संदीप चौधरी, विकास भाटिया, सचिन गोस्वामी, सलमान मलिक, शहजाद, डा. अरशद, सुनील पटेल, विशाल यादव, विशाल शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...