नम आंखों व सैन्य सम्मान से हुआ शहीद योगंबर का अंतिम संस्कार
चमोली। जम्मू के पुंछ जिले में आतंकियों से हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए चमोली जिले के सांकरी गांव निवासी योगंबर सिंह का रविवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। रविवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया। शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सांकरी पहुंचने पर सबकी आंखें भर आईं। उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, योगंबर तेरा नाम रहेगा‘ के नारे लगाए और नम आंखों से उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए।
विकासखंड पोखरी के सांकरी गांव निवासी राइफलमैन योगंबर सिंह पुत्र बीरेंद्र सिंह भंडारी 17 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे और वर्तमान में वे सेना की 48 आरआर रेजीमेंट में जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी पर थे। पुंछ जिले में 14 अक्टूबर की रात को चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में योगंबर सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। शहीद सैनिक की अंतिम विदाई में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी।