
ट्रैक्टर पर सवार होकर धामी ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा
बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा, जनता से र्धर्य बनाए रखने की अपील
अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में भोजन पानी की व्यवस्था करने के दिए निर्देश
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रैक्टर में बैठकर प्रतापपुर, नौसर, पकड़िया आदि गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर बारिश से हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि धैर्य बनाकर रखें। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं व रहने, भोजन आदि की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आपदा के कारण जिन परिवारों में जनहानि हुई है, उनके आश्रितों को 4 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाएगा।
उन्होंने पीड़ितों से मिलते हुए कहा कि सरकार द्वारा सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। यह एक दैवीय आपदा की घड़ी है। इस परिस्थिति में सभी के सहयोग से इस आपदा से निपटा जाएगा। उन्होंने रेस्क्यू में लगे एनडीआरएफ, पुलिस के जवानों का हौसला भी बढ़ाया।
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी से कार से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए नानकमत्ता एवं सीमांत खटीमा के प्रतापपुर पहुंचे। यहां से मुख्यमंत्री धामी ने ट्रैक्टर में बैठकर प्रतापपुर, नौसर आदि गांवों में जलभराव स्थिति का जायजा लिया और बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात की। किसानों ने सीएम धामी को जलभराव से फसलों को हुए नुकसान से अवगत कराया। इस दौरान भाकियू पदाधिकारियों एवं किसानों ने मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन सौंपकर किसानों की जलभराव से बर्बाद हुई धान की फसल का मुआवजा देने की मांग की।
क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही बारिश थमने के बाद भी दाह-ढाकी, मजगमी, सुनपहर, उलानी, हल्दी घेरा, कंचनपुरी, पचपेड़ा, सरपुड़ा, बग्गा चौवन, जमौर, बंडिया, नौसर, मेलाघाट, पकड़िया, खेतलसंडाखाम आदि गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य में जुटा हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों के लिए रहने व खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने किसानों का आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों एवं किसानों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा व सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत, विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, सीएम जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद जोशी, डीएम रंजना राजगुरू आदि मौजूद थे।















