छत्तीसगढ़: एक बार फिर नक्सली हमला, BSF के 4 जवान समेत 1 घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों ने जवानों को अपना निशाना बनाया है. खबरों के अनुसार  नक्सलियों ने जवानों को ले जा रहे एक ट्रक को निशाना बनाते हुए महादेव घाट इलाके में IED ब्लास्ट किया.बताया जा रहा है कि ये जवान 12 नवंबर को पहले चरण का चुनाव संपन्न कराकर अपने कैंप की तरफ लौट रहे थे।  इस विस्फोट में बीएसएफ के 4, डीआरजी के एक जवान के अलावा एक आम नागरिक भी घायल हो गया है. हमले के तुरंत बाद बैकअप टीम ने घायल जवानों को जिला अस्पताल पहुंचाया, दो जवानों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल जवानों को रायपुर एयरलिफ्ट किया जा रहा है. अभी भी इलाके में मुठभेड़ जारी है. एसपी मोहित गर्ग ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है.

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिला मुख्यालय से लगभग सात किलोमीटर दूर भोपालपटनम की तरफ बीजापुर घाटी में आज नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में सीमा सुरक्षा बल के 414 बटालियन के चार जवान, एक डीआरजी का जवान और एक नागरिक घायल हो गए हैं.

बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव के बीच नक्सली अधिक सक्रीय हो गए हैं. नक्सली लगातार लोगों को मतदान में हिस्सा न लेने की धमकी दे रहें हैं, लेकिन नक्सलियों की मतदान बहिष्कार की धमकी को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी तादाद में लोगों प्रथम चरण के लिए हुए  मतदान में 12 नवंबर को वोट डाले थे. नक्सल प्रभावित इलाके में हुए चुनाव में 76 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ.

मतदान के दिन भी हुई थी कई मुठभेड़
उन्होंने बताया है कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ स्थल पर फायरिंग जारी है। हालांकि, स्थिति कंट्रोल में है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं। सोमवार को पहले चरण के मतदान के दौरान भी नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी। बीजापुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और नक्सलियों के बीच हुई अलग-अलग मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। वहीं मतदान वाले दिन ही सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के दौरान 7 नक्सलियों को मार गिराया गया था।

पहले चरण में बंपर वोटिंग
बता दें कि नक्सलियों की मतदान बहिष्कार की धमकी को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी तादाद में लोगों ने वोट डाले थे। नक्सल प्रभावित इलाके में हुए चुनाव में 76 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। सोमवार को 18 सीटों पर हुई वोटिंग में 76.28 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें सबसे अधिक डोंगरगांव में 85.15 फीसदी मतदाताओं और सबसे कम बीजापुर में 47.35 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में इन 18 सीटों में 75.93 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट