Petrol Ka Dam : पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा, देखें आज कितनी चुकानी होगी कीमत

नई दिल्ली:  Fuel Price Today : पेट्रोल-डीजल के दामों में शुक्रवार, 29 अक्टूबर, 2021 को एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. ये लगातार तीसरा दिन है जब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दोनों ही ईंधन तेलों के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस हफ्ते सोमवार-मंगलवार को कीमतों में स्थिरता रहने के बाद बुधवार से लगातार दाम बढ़े हैं. बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 28 सितंबर से पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं. उसके बाद से 24 बार में पेट्रोल के दाम 7.45 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं. वहीं 24 सितंबर से 25 बार में डीजल के दाम 8.75 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सितंबर से लेकर अब तक करीब 17% तक महंगा हुआ है. सितम्बर में 73.13 डॉलर प्रति बैरल की औसत रेट से कच्चा तेल का आयत हुआ था जबकि इस हफ्ते की शुरुआत तक ही ब्रेंट क्रूड फ्यूचर की कीमत 86.43 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई.

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और केंद्र-राज्य सरकारों की ओर से ऊंचा टैक्स लगाने के चलते जो कुल मिला-जुलाकर जनता पर तेल का बोझ बढ़ रहा है, वो बजट से बाहर जा रहा है. तेल अर्थशास्त्री किरीट पारीख ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि ‘भारत में टैक्स काफी ज्यादा है. पेट्रोल पर 54 फ़ीसदी तक टैक्स लगता है, जबकि डीजल पर टैक्स 48 फीसदी है. सरकार को टैक्स कम करने की जरूरत होगी. अगर सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स नहीं घटाती है तो इससे अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा.’

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹108.64 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.37 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹114.47 प्रति लीटर; डीजल – ₹105.49 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹109.12 प्रति लीटर; डीजल – ₹100.49 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 105.43 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹101.59 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – 105.78 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹98.02 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹112.43 प्रति लीटर; डीजल – ₹103.35 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹117.35 प्रति लीटर; डीजल – ₹106.76 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 105.56 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 97.83 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹112.42 प्रति लीटर; डीजल – ₹104 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹104.55 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.08 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव होता है. नई कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दामों और विदेशी मुद्रा दर के हिसाब से तय की जाती हैं. आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन