
देहरादून के विकासनगर के पास बुल्हाड़ बायला रोड पर एक बस खाई में गिर गई है. इस हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत हो गई है.
विकासनगर: उत्तराखंड के चकराता से विकासनगर की ओर आ रहा एक यात्री वाहन बायला गांव के पास गहरी खाई में जा गिरा. इस दर्दनाक हादसे में वाहन सवार 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. जिसके बाद राहत और बचाव कार्य जारी है.
जानकारी के मुताबिक, चकराता के बायला गांव से विकासनगर की ओर जा रहा एक यात्री वाहन सुबह करीब 10 बजे बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में करीब 15 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं.
SDRF रेस्क्यू टीम के HC योगेंद्र भंडारी ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो 13 लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी और 2 लोग घायल थे. रेस्क्यू टीम ने 13 शवों को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य सड़क तक पहुंचाया है. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
वहीं, चकराता में बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए इस सड़क हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.
ईटीवी से बातचीत करते हुए विकासनगर एसओ प्रदीप बिष्ट ने बताया कि यह हादसा त्यूणी रोड पर हुआ है. विकासनगर से घटनास्थल की दूरी करीब 55 किलोमीटर है. मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है. राहत और बचाव कार्य जारी है.